आम आदमी पार्टी तथा जन नायक जनता पार्टी गठबंधन – प्लस या माइनस?

हरियाणा राजनितिक परिदृस्य में एक नया समीकरण उभर कर आ रहा है। सूत्रों से खबर मिल रही है कि जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी बराबर सीटों के बटवारे पर एकसाथ चुनाव लड़ने के लिए राजी हो गए हैं । हालाँकि अभी पूर्ण सहमति नहीं बनी है क्यूंकि आम आदमी पार्टी के 50-50 के बंटवारे के विपरीत जेजेपी के नेता बोल रहे हैं कि आप और जेजेपी के वर्चस्व में काफी अंतर है और बंटवारा 70 -30 का होना चाहिए ।

आप के क्षेत्रीय नेताओं को केजरीवाल ने साफ़ निर्देश दिए हैं कि यदि समझौता बराबरी का हो तभी गठबंधन के लिए हाँ करें अन्यथा अपने दम पर चुनाव लड़ने कि तैयारी कर लें । आम आदमी पार्टी तथा जन नायक जनता पार्टी का ये गठबंधन दोनों पार्टियों के लिए प्लस साबित होगा या माइनस, ये वक्त ही बताएगा ।

aap & JJP
WhatsApp WhatsApp us